Bokaro: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व को मजबूत करने की दिशा में दि पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल (Pentecostal) , बोकारो में 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे तंबाकू एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (NMHP), जिला एनसीडी सेल, बोकारो के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कक्षा सातवीं और आठवीं के लगभग 260 विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी की। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों, नशा-मुक्त जीवन के महत्व, तनाव प्रबंधन तथा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
मुख्य वक्ता डॉ. प्रशांत कुमार मिश्रा, परामर्शदाता मनोचिकित्सक व कार्यक्रम अधिकारी, एनएमएचपी बोकारो, ने नशा सेवन से होने वाले नुकसान और तनाव प्रबंधन पर उपयोगी जानकारी दी। वहीं जिला परामर्शदाता एनटीसीपी बोकारो, मोहम्मद असलम ने तंबाकू के हानिकारक प्रभावों एवं तंबाकू नियंत्रण कानूनों की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन पर प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद ने विद्यार्थियों को स्वस्थ और सकारात्मक जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया।

