Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में मंगलवार को एक अहम तकनीकी पड़ाव पार किया गया, जब कोक ओवन बैटरी (Coke Oven Battery) संख्या-5 की कोल्ड रिपेयर के बाद कमीशनिंग प्रक्रिया के तहत चिमनी लाइट-अप किया गया। 21 जनवरी को हुई इस गतिविधि के साथ ही बैटरी को दोबारा संचालन में लाने की दिशा में निर्णायक शुरुआत हो गई। चिमनी में जैसे ही अग्नि प्रज्वलित हुई, संयंत्र परिसर में उत्साह और उम्मीद का माहौल बन गया।
चिमनी लाइट-अप अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनुप कुमार दत्त ने किया। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक शरद गुप्ता, गुलशन कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और इस्पातकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने इसे संयंत्र के लिए एक रणनीतिक उपलब्धि बताया।
प्रबंधन के अनुसार, कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग के मुख्य महाप्रबंधक भास्कर प्रसाद के मार्गदर्शन में कोल्ड रिपेयर से जुड़े सभी यांत्रिक और रिफ्रैक्टरी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए गए हैं। अब बैटरी हीटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले चरण में हीटिंग वॉल्स में आवश्यक ड्राफ्ट बनाया जाएगा, जिसके बाद गैस के दहन से तापमान तय स्तर तक पहुंचाया जाएगा। यह उपलब्धि बोकारो इस्पात संयंत्र की तकनीकी दक्षता, सुरक्षित संचालन और मजबूत परिसंपत्ति प्रबंधन का सशक्त उदाहरण मानी जा रही है।


