Bokaro: गणतंत्र दिवस लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक पर्व है, जो प्रशासनिक कर्तव्यों की गंभीरता और उत्तरदायित्व को भी रेखांकित करता है। इसी कर्तव्यबोध के तहत उपायुक्त (DC Bokaro) अजय नाथ झा 23 जनवरी की संध्या से जिला मुख्यालय में योगदान देंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उपायुक्त गणतंत्र दिवस से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और अनुश्रवण स्वयं करेंगे, ताकि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा को पितृ शोक का सामना करना पड़ा था।
पिता के निधन के बाद वे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव गए हुए थे। व्यक्तिगत दुःख और पारिवारिक शोक की इस कठिन घड़ी में भी उन्होंने राष्ट्रहित और प्रशासनिक दायित्वों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय पर जिला मुख्यालय लौटने का निर्णय लिया है।

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह संविधान की गरिमा, राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप पूर्ण अनुशासन, सम्मान और उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

