Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो की चार छात्राओं का चयन आगामी 28-31 जनवरी, 2026 को भुवनेश्वर में आयोजित अस्मिता योगासना लीग (पूर्वी क्षेत्र) के लिए किया गया है। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध राष्ट्रीय संगठन योगासना भारत की ओर से उक्त प्रतियोगिता कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है। राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा अनुभा किरण व अनन्या गुप्ता, कक्षा आठ की काव्या कुमारी और सातवीं की छात्रा अनुष्का त्रिपाठी को चयनित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से एक स्पेशल ट्रायल का आयोजन किया गया था, जिसमें उक्त चारों छात्राओं को योग-विधा में उनकी अद्भुत पकड़ और दक्षता को देखते हुए चुना गया। अपनी शारीरिक स्फूर्ति, लचीलेपन और संतुलन-युक्त प्रदर्शन से उन्होंने सबकी सराहना पाई। अब ये छात्राएं अस्मिता योगासना लीग में अपने दमखम दिखाएंगी तथा विद्यालय और इस्पातनगरी बोकारो की अस्मिता में चार चांद लगाएंगी।
गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य, योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के मुख्य संरक्षक एवं बोकारो जिला योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए. एस. गंगवार ने उक्त चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए पूर्वी क्षेत्र की आगामी अस्मिता योगासना लीग के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सहयोग से डीपीएस बोकारो लगातार योग-विधा में अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार रहा है। भारत की इस प्राचीन विद्या को क्रीड़ा का रूप देकर इससे बच्चा-बच्चा को जोड़ने का भागीरथ प्रयास आगे भी जारी रहेगा।



