Bokaro: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को मानवता की सेवा से जोड़ते हुए शुक्रवार को वेडआरएनएम केयर फाउंडेशन ने ओएनजीसी (ONGC), बोकारो के सहयोग से रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) स्थित ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिए जीवनदान का संदेश दिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त (DDC) शताब्दी मजूमदार ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए रक्तदान से बड़ा कोई कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्त का एक-एक कतरा किसी की जिंदगी बचा सकता है और नेताजी जयंती जैसे प्रेरणादायी अवसर पर इस तरह का आयोजन युवाओं और समाज के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
विशिष्ट अतिथि सिटी डीएसपी (DSP) आलोक रंजन ने इसे समाजहित में अनुकरणीय पहल बताया। वहीं ओएनजीसी (ONGC), बोकारो की ओर से उपस्थित डॉ. शशांक ने सीएसआर के तहत भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की बात कही। शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सकों व ब्लड बैंक कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

इस अवसर पर सीनियर फोटो जर्नलिस्ट (Photo Journalist) मनीष सिंह द्वारा किया गया 63वां रक्तदान विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में फाउंडेशन की निदेशक निभा चौधरी ने स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा थैलेसीमिया (Thalassemia) व एनीमिया जैसे रोगियों के लिए निरंतर सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया।


