Bokaro: 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को शिबू सोरेन स्मृति भवन (Town Hall) में जिला प्रशासन के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट और राष्ट्रप्रेम के उत्साह से गूंज उठा।

विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। संताली आदिवासी नृत्य में जहां जनजातीय संस्कृति की झलक दिखी, वहीं रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्य ने वीरता और बलिदान की गाथा जीवंत कर दी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित गीत-नाट्य और “सिंदूर की शपथ” जैसे नृत्य-नाटकों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और किसान जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों को भी खूब सराहा गया।
कार्यक्रम के समापन पर “बेटी हिंदुस्तान की” गीत ने पूरे माहौल को गर्व और जोश से भर दिया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि बोकारो के विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक चेतना गहराई से रची-बसी है।



