Bokaro: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जब पूरा देश तिरंगे की शान में डूबा था, उसी दिन बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने प्रशासनिक दायित्व से आगे बढ़कर मानवीय संवेदना की एक अनूठी तस्वीर पेश की। सेक्टर-05 स्थित दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों के मानव सेवा आश्रम और चास नगर निगम क्षेत्र के सोलागडीह स्थित बाबा बैद्यनाथ वृद्ध आश्रम पहुंचकर उन्होंने वृद्धजनों और दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियों के पल साझा किए।

आत्मीय संवाद किया, उनका हालचाल जाना और
उपायुक्त ने आश्रम में रह रहे बच्चों और बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया, उनका हालचाल जाना और स्नेह से भरे शब्दों के साथ मिठाइयां बांटकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उनका अपनापन और सादगी भरा व्यवहार पाकर आश्रमवासियों के चेहरे खिल उठे। किसी के लिए यह पल सम्मान का था, तो किसी के लिए वर्षों बाद मिला अपनापन। बच्चों की मुस्कान और बुजुर्गों की नम आंखें इस मुलाकात की भावनात्मक गहराई को बयां कर रही थीं।
सहयोग और सम्मान का संदेश
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने आश्रमवासियों से बातचीत कर समाज के कमजोर, वंचित और उपेक्षित वर्गों के प्रति संवेदनशीलता, सहयोग और सम्मान का संदेश दिया।

समानता और मानवता में
गणतंत्र दिवस की यह पहल केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह याद दिलाने वाली थी कि संविधान की आत्मा करुणा, समानता और मानवता में बसती है। प्रशासन का यह मानवीय चेहरा न सिर्फ पर्व की गरिमा को सार्थक करता है, बल्कि समाज को भी यह संदेश देता है कि सच्चा राष्ट्र निर्माण सेवा, संवेदना और स्नेह से ही संभव है।


