Bokaro: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार फुसरो (Phusro) नगर परिषद का मतदान 23 फरवरी 2026 को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। मतगणना 27 फरवरी 2026 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, चास में होगी।

फुसरो नगर परिषद में कुल 28 वार्ड हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 89,178 है। निर्वाचन के लिए तैयार की गई मतदाता सूची के मुताबिक परिषद क्षेत्र में कुल 65,082 मतदाता हैं, जिनमें 33,292 पुरुष और 31,790 महिला मतदाता शामिल हैं।
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 65 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 43 मतदान भवनों में स्थित होंगे। इनमें से कई मतदान केंद्रों को सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील और अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नामांकन 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 5 फरवरी, नाम वापसी 6 फरवरी और चुनाव चिह्नों का आवंटन 7 फरवरी 2026 को होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार फुसरो नगर परिषद का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रहेगा। चुनाव मतपत्र एवं मतपेटिका के माध्यम से कराए जाएंगे, जबकि इस बार नोटा का विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा।
चुनावी व्यय की सीमा अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख रुपये तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 1.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है। निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।


