Bokaro: ज़िले के पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के काशीझरिया स्थित काजूबगान के पास बेकाबू ट्रेलर ने तीन टेंपो समेत कई बाइक और साइकिल सवारों को कुचल दिया। हादसे में पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। चालक को हिरासत में लिया गया।

सभी घायलों को बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। यह दुर्घटना पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीझरिया के काजूबगान के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित ट्रेलर ने पहले एक टेंपो को टक्कर मारी और फिर एक के बाद एक तीन टेंपो, कई बाइक सवारों और साइकिल सवारों को अपनी चपेट में लेता चला गया। ट्रेलर ने करीब पांच अलग-अलग स्थानों पर वाहनों को टक्कर मारी।
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के निवासी सुरेश महतो (21) के रूप में हुई है। घायलों में सुदर्शन बाउरी, प्रेम कुमार, सापन बाउरी, लाल बाबू, उषा देवी, छोटू महतो, धनंजय महतो, धनंजय प्रमाणिक, श्रवण महतो, कार्तिक महतो, प्रसंजीत महतो और बुधु तुरी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक ट्रेलर चास से पुरुलिया की ओर जा रहा था। इस दौरान एक बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गई, जिससे वाहन रुक गया और चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। प्रारंभिक जांच में चालक के शराब के नशे में होने की बात सामने आई है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए पुरुलिया–धनबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया। “ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी,” धीरज उरांव, पुलिस अधिकारी


