Bokaro: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार 28 जनवरी 2026 को चंदनकियारी प्रखंड के लाघला एवं चंद्रा पंचायत के ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थानीय युवा समूहों के साथ परिवहन विभाग बोकारो और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुआ।

नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। कलाकारों ने गांवों के चौक, बाजार और खुले मैदानों में रोचक अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया कि सड़क पर की गई छोटी-सी लापरवाही भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है। नाटक में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने जैसे नियमों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने, नशे में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।



