Bokaro: शहर के हरला थाना क्षेत्र का बसंती मोड़ बुधवार को अचानक सुर्खियों में आ गया। चार साल के फेसबुक प्यार में टूटा दिल रखने वाला एक युवक करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचे मोबाइल के टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह नज़ारा देखकर आसपास के लोग फिल्म शोले का मशहूर सीन याद कर रहे थे, जब वीरू प्यार में बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा था।

मध्य प्रदेश का रहनेवाला युवक पहुंचा बोकारो
युवक मध्य प्रदेश के गुणा जिले के जौहरी गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि वह हरला थाना क्षेत्र की युवती से बेहद प्यार करता है, लेकिन लड़की के परिवार वाले रिश्ते को मंजूरी नहीं दे रहे। पिछले साल दोनों घर से भागकर मध्य प्रदेश चले गए थे। See Video-
युवक का कहना था कि वह हरला थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से बेइंतहा प्यार करता है, लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दे रहे। पिछले साल दोनों घर से भागकर मध्य प्रदेश चले गए थे, जिसके बाद युवती के परिजनों ने मामला दर्ज कराया। पुलिस युवती को बोकारो लेकर आ गई, और यहीं से युवक का दिल टूट गया।

पुलिस ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा
टावर पर चढ़े युवक ने खुद गूगल कर सिटी थाना का नंबर ढूंढा और कॉल की। सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास ने तुरंत हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम को सूचना दी। खुर्शीद आलम ने फोन पर युवक से भावनात्मक बातचीत की और उसे समझाया। लंबी देर तक की कोशिशों के बाद युवक सुरक्षित नीचे उतर आया। पुलिस की सूझबूझ और संयम से एक जान बची और बसंती मोड़ पर जमा लोग राहत की सांस ले सके।


