Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में सड़क और कार्यस्थल सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। “सुरक्षा सर्वप्रथम” की भावना को कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने के क्रम में एसएमएस-न्यू विभाग की ओर से सुरक्षा जागरूकता संवाद कार्यक्रम तथा प्लांट प्लाजा रोड पर विशेष मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुरक्षा जागरूकता संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनुप कुमार दत्त उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बी. के. सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू) पी. वी. राव सहित एसएमएस-न्यू और सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान अधिशासी निदेशक अनुप कुमार दत्त ने एसएमएस-न्यू विभाग के कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने सभी कर्मियों से सुरक्षित कार्य व्यवहार अपनाने और हर परिस्थिति में सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षित, स्वस्थ और दुर्घटना-मुक्त कार्य वातावरण ही सतत उत्पादन और संगठन की निरंतर प्रगति की आधारशिला है।

संवाद सत्र के दौरान अधिशासी निदेशक ने कर्मियों से सुरक्षा से जुड़े सुझाव और फीडबैक भी प्राप्त किए तथा अपने अनुभव साझा किए। कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए कार्यस्थल सुरक्षा को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई और “शून्य-दुर्घटना कार्यस्थल” के लक्ष्य की दिशा में लगातार प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।
इधर, प्लांट प्लाजा रोड पर आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों ने सुरक्षा संदेशों से युक्त तख्तियां लेकर सड़क और कार्यस्थल दोनों पर सतर्कता, अनुशासन और जिम्मेदार व्यवहार का प्रभावी संदेश दिया।


