Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में ‘बेस्ट गार्डन प्रतियोगिता’ के तहत संयंत्र परिसर में स्थित पंजीकृत उद्यानों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में बीएसएल अधिकारियों की गठित समिति ने आरजीबीएस विभाग में विकसित सहगान उद्यान का निरीक्षण किया।

उद्यानों के मूल्यांकन के लिए गठित समिति का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अरविंद कुमार कर रहे हैं। समिति चरणबद्ध तरीके से सभी पंजीकृत उद्यानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट अधिशासी निदेशक (संकार्य) को सौंपेगी।
निरीक्षण के दौरान आरजीबीएस विभाग के सहायक महाप्रबंधक नंद कुमार ने समिति सदस्यों का स्वागत किया और उद्यान की विशेषताओं व रख-रखाव से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर विभागीय महाप्रबंधक सह सुरक्षा अधिकारी एन. नागेश रामटेके सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समिति ने पुष्प पौधों, फलदार व छायादार वृक्षों, रचनात्मकता, स्वच्छता और समग्र प्रस्तुति का आकलन किया। उद्यान की साज-सज्जा और प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा की गई।


