Bokaro: राज्य स्वामित्व वाली महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त नौ माह के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए मजबूत परिचालन प्रदर्शन और बेहतर लाभप्रदता का संकेत दिया है। कंपनी के अनुसार इस अवधि में उत्पादन, बिक्री और मुनाफे में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का कर-पूर्व लाभ उसके पांचो इकाइयों की तुलना में नीचले पायदान पर रहा।

सूत्रों के अनुसार तीसरी तिमाही में बीएसएल का कर-पूर्व लाभ (PBT) 504.36 करोड़ रुपये रहा, जबकि IISCO बर्नपुर ने 536.62 करोड़ रुपये का पीबीटी दर्ज किया। इसी अवधि में राउरकेला इस्पात संयंत्र (RSP) ने 970.76 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ अर्जित किया, वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) सर्वाधिक लाभ के साथ 1,829.80 करोड़ रुपये के पीबीटी पर पहुंच गया।
पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सेल का क्रूड स्टील उत्पादन दो प्रतिशत बढ़कर 14.08 मिलियन टन से 14.35 मिलियन टन हो गया, जो परिचालन स्थिरता को दर्शाता है। वहीं बिक्री मात्रा में 16.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई और यह 12.56 मिलियन टन से बढ़कर 14.61 मिलियन टन पहुंच गई। खुदरा और अन्य उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाने, बेहतर डिस्पैच और बाजार विस्तार का इसका सीधा लाभ मिला।

कंपनी का परिचालन राजस्व करीब 9–10 प्रतिशत बढ़कर 73,162 करोड़ रुपये से 79,997 करोड़ रुपये हो गया। वहीं परिचालन दक्षता, लागत नियंत्रण और इन्वेंट्री लिक्विडेशन के चलते कर पश्चात लाभ (पीएटी) में लगभग 60 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए यह 970 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,554 करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान सेल ने करीब 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज भी घटाया है। सेल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि घरेलू मांग और बेहतर बाजार पैठ के बल पर कंपनी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद लाभप्रदता बनाए रखी है।


