Bokaro: बीएसएल के जैविक उद्यान को नए जानवरों का तोहफा मिला है. 7 अप्रैल की देर शाम राँची स्थित भगवान बिरसा बायोलाजिकल पार्क से एक नर हिमालयन भालू और पॉर्क्युपाइन की एक जोड़ी जैविक उद्यान पहुंची. दोनों ही जानवरों को सुरक्षित लाने के पश्चात् अपने- अपने बाड़े में रखा गया है.
जैविक उद्यान में पहले से ही एक मादा हिमालयन भालू है जिसकी जोड़ी की तलाश की जा रही थी. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली से स्वीकृति मिलने के पश्चात् एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राँची के बायोलाजिकल पार्क से एक नर हिमालयन भालू और पॉर्क्युपाइन की एक जोड़ी जैविक उद्यान लायी गई है।

