Bokaro : शनिवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार आभासी (वर्चुअल) राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बोकारो सिविल कोर्ट कैंप-2 स्थित न्याय सदन बोकारो और बेरमो अनुमंडल तेनुघाट में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार ने न्याय सदन बोकारो के परिसर में आभासी या ऑनलाइन में किया।
■ राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 291 वादो (case) का निष्पादन हुए जिसमें कुल समझौता राशि 43,63,599/- रुपये की वसूली की गई-
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तालुक स्तर तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने आगे बताया कि वादों के निष्पादन हेतु जिला स्तर पर 10 बेंच एवं बेरमो अनुमंडल तेनुघाट स्तर पर 04 बेंच का गठन किया गया, जिसमें कुल 291 वादो (case) का निष्पादन हुए जिसमें कुल समझौता राशि 43,63,599/- रुपये की वसूली की गई, जिसमें Pre-Litigation Cases- 150 (बोकारो-109 एवं तेनुघाट-41), कोर्ट केस-141 ( बोकारो-24 एवं तेनुघाट-117), एन आई एक्ट के तहत 16, बिजली विभाग के मामले- 04 एवं Criminal Compoundable- 24 मामले का निष्पादन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय ओम प्रकाश पांडे, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत बोकारो के.के. झा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जनार्दन कुमार सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम धीरज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मुख्य न्यायधीशगण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव विश्वनाथ उरांव, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक कुमार एवं अन्य न्यायिक दंडाधिकारीगण, एलडीएम दिनेश्वर राणा सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।
