Bokaro : ज़िले में रविवार को 57 कोरोना के मरीज मिले है। कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। अब ज़िले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 414 हो गई है। वही आज कुल 39 लोग डिस्चार्ज हुए है।
शनिवार को 67 कोरोना के मरीज मिले थे, शुक्रवार को 61, गुरुवार को 70, बुधवार को 38, मंगलवार को 65, सोमवार को 53 और रविवार को 48 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। पिछले सात दिनों में कोरोना से तीन मौते हुई है। सिविल सर्जन ने लोगो से बिना लापरवाही के मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

सुचना है की डीवीसी बोकारो थर्मल के 59 वर्षीय एचओपी सह मुख्य अभियंता सुप्रिय गुप्ता का कोरोनावायरस संक्रमण से निधन हो गया है। उनका इलाज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित स्काटा हॉस्पिटल में चल रहा है। बोकारो थर्मल में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 से यह तीसरी मौत है। सुप्रिय गुप्ता जनवरी 2022 में रिटायर करने वाले थे। चुकी गुप्ता का निधन दुर्गापुर में हुआ है इसलिए अभीतक सिविल सर्जन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
उपायुक्त ने किया आमजनों से अपील-
उपायुक्त राजेश सिंह ने आमजनों से अपील किया है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आप सभी सतर्क हो जाएं। सरकार द्वारा जारी दिशा निदेशों का पालन करें। कोरोना जांच में प्रशासन का सहयोग करें। रात्रि आठ बजे तक सभी दुकानदार अपना अपना दुकान अनिवार्य रूप से बंद कर दें अन्यथा नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।
