Bokaro: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सजग एवं तत्पर है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संबंधित गतिविधियों के ससमय अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर कोविड – 19 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपायुक्त बोकारो राजेश सिंह के निर्देश पर यह नियंत्रण कक्ष पिछले कई दिनों से सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में संचालित है।
जिला प्रशासन ने आम लोगों की सहूलियत एवं कोविड मरीजों को जल्द चिकित्सीय सेवा एवं सहयोग उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को एक नया नंबर चालू किया है। यह नंबर टोल फ्री (18003452110) है। आम जन इस नंबर पर भी संपर्क कर अपनी बात रख सकते हैं।

इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर भी पहले की तरह जारी रहेंगे। आम लोग कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी इन नंबरों पर प्राप्त कर सकते हैं और प्रशासन से अपनी समस्याएं साझा भी सकते हैं। प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 06542-222111, 7091079710,8406020237, 9693621237,8969491237 है। यह नियंत्रण कक्ष 24*7 (दिवा रात्रि) काम कर रही है।
