Bokaro: जल्द ही जिला प्रसाशन से सहमति प्राप्त कर प्राइवेट अस्पताल अपना ऑक्सीजन सिलिंडर मुफ्त में बीएसएल से भरवा सकते है। बीएसएल और प्रसाशन के बीच चिकित्सा संस्थानों को मुफ्त में ऑक्सीजन देने की चर्चा अंतिम चरण पर है। एसडीओ चास शशि प्रकाश सिंह के अनुसार बीएसएल से उक्त विषय में कुछ पॉइंट्स क्लियर होना बाकी है।
बताया जा रहा की निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलिंडर मुफ्त में भरवाने के लिए प्रशासन को आवेदन जमा करना होगा। प्रसाशन से मंजूरी मिलने के बाद वे अपने ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर बीएसएल से रिफिल करवा सकते हैं। उन्हें मेडिकल ऑक्सीजन मुफ्त मिलेगी। जीएसटी पर विचार किया जा रहा है।

देश के अन्य हिस्सों की तरह बोकारो में भी कोविड के पॉजिटिव मामलों में वृद्धि दिख रही है। जिले में कोविड -19 के लगभग 3000 सक्रिय मामले हैं। कुछ दिनों से लगभग 400 पॉजिटिव मामले रोज सामने आ रहे हैं। जिले में सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच), के इलावा लगभग दो दर्जन निजी अस्पतालों में 400 के करीब कोरोना मरीज़ भर्ती हैं।
मुफ्त में मेडिकल ऑक्सीजन मिलने पर क्या प्राइवेट अस्पताल कोरोना के भर्ती मरीजों को कोई डिस्काउंट देंगे? इसपर चर्चा का बाजार गर्म है। लोग कह रहे है की प्राइवेट अस्पतालों को जब ऑक्सीजन फ्री में मिल रहा है तो कोरोना मरीजों को उनके इलाज में होने वाले खर्चे में कुछ रियायत देना चाहिए। कोरोना के मरीजों को चिकित्सा प्रदान करने वाले कई अस्पताल बीएसएल टाउनशिप एरिया में है।
बता दे, BSL पिछले डेढ़ महीने से लगातार देश के विभिन्न राज्यों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। झारखंड के अलावा, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और यहां तक कि महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों में बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि जिले में कोई भी चिकित्सा संस्थान बोकारो स्टील प्लांट से तरल चिकित्सा ऑक्सीजन मुफ्त में प्राप्त कर सकता है। संस्थानों को ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से आना होगा।
