Bokaro: बेरमो विधानसभा उपचुनाव की मतदान सफलता पूर्वक संपन्न होने बाद कृषि बाजार समिति चास में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है। आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह द्वारा ब्रजगृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपस्थित पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बताया कि कृषि बाजार समिति चास में ब्रजगृह की सुरक्षा हेतु अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। ब्रजगृह की सुरक्षा सीआईएसएफ जवानों के जिम्मे है।
