Bokaro : सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोकारो विधायक सह विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए अपने आवास में धर्मपत्नी नीना नारायण के साथ योग किए।
बोकारो विधायक सह विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति और संस्कार की एक बहुत बड़ी धरोहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस धरोहर को आज दुनिया के सामने इतने प्रभावी रूप से योग दिवस के रूप में प्रस्तुत किया है। कोरोना काल में इसकी उपयोगिता और योगदान बहुत अनुकरणीय है हम सभी को अपने दिनचर्या में योग सामिल कर स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदार हो सकते है ।



दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ‘योग एट होम, योग विद फैमिली’ विषय पर वर्चुअल मोड के माध्यम से स्कूल द्वारा आयोजित एक लाइव सत्र के दौरान योग और विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस अवसर डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने मानव जीवन में योग के लाभों पर प्रकाश डाला और कहा कि योग में मन को शांत करने और शरीर को मजबूत व स्वस्थ रखने की अद्भुत क्षमता है। योग करने से जीवन के प्रति व्यक्ति की सोच सकारात्मक बनती है और इससे आंतरिक खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस महामारी संकट के दौरान योग आसन के नियमित अभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल ने 21 जून 2021 को एक ऑनलाइन मंच के माध्यम से “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” मनाया। शारीरिक फिटनेस हमेशा सभी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए और योग खुद को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत रखने का सबसे अच्छा तरीका है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने अपने वीडियो के माध्यम से विभिन्न आसन और प्राणायाम का प्रदर्शन किया। ये आसन मन, विचार और कर्म की एकता, संयम और तृप्ति, मनुष्य की भलाई के बीच सामंजस्य स्थापित करते हैं। प्रधानाचार्य, डॉ करुणा प्रसाद ने छात्रों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से बेहतर जीवन प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज इंजीनियरिंग व प्रबंधन संस्थान, कांड्रा चास के सभागार में सोमवार को योग शिविर लगाया गया। निदेशक डॉ.प्रियदर्शी जरूहार ने कहा कि योगाभ्यास मन व तन को स्वस्थ रखने में सहायक है। इससे शरीर का संपूर्ण व्यायाम होता है। साथ ही तनाव दूर होता है। इसके माध्यम से लोग विभिन्न प्रकार की व्याधियों की चपेट में आने से बच सकते हैं। इसलिए लोगों खास कर विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। इसे आदत में शुमार करना चाहिए। कहा कि भारत के ऋषि-मुनियों ने योगाभ्यास के जरिए स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।




