Bokaro : निर्माणाधीन बोकारो एयरपोर्ट के वर्ल्ड-क्लास टर्मिनल बिल्डिंग के सिटी साइड का अराइवल गेट टुटा हुआ पाया गया है। एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) द्वारा नए लगाए गए गेट को किसने तोड़ा इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन एएआई ने इस घटना के सम्बन्ध में बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) प्रबंधन को पत्र भेजकर उनके कंपनी द्वारा पदस्थापित गार्ड्स से पुछताछ करने का अनुरोध किया है।
बताया जा रहा है की मंगलवार सवेरे जब एएआई के अधिकारी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग पहुंचे, तो उन्होंने अराइवल गेट जमीन में बिखरा हुआ पाया। इस गेट में लगा बड़ा सा टफएन्ड शीशा काफी कीमती है। बताया जा रहा है कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है की किसी ने उस दरवाज़े को जानबूझकर तोड़ा है। नवनिर्मित टर्मिनल भवन का अराइवल गेट टूटना, वह भी करीब आधा दर्ज़न होम गार्ड, सिक्योरिटी गार्ड और अन्य स्टाफ के रहते बेहद निराशाजनक है।

यह घटना तब घटी जब पीछे साइड के बाउंड्रीवाल का काम पूरा हो चूका है। अब खटाल और बस्ती में रहने वाले लोगो का एयरपोर्ट बाउंड्री के अंदर आना बंद हो गया है। एएआई, रांची एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया की वह मामले की जाँच कर रहे है। एयरपोर्ट एक फुल प्रूफ सिक्योरिटी जोन है, यहां ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए।
