Bokaro : शहर के दुंदीबाग़ मार्किट में गुरुवार को जख्मी मोर मिला है। सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर को अपने साथ सिटी थाना ले आई और उसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार मोर के पैर में गहरी चोट लगी है। दुंदीबाग जैसे भीड़-भाड़ वाले बाजार में मोर का मिलना लोगो में कोतुहल का विषय था।
बताया जा रहा है कि लोग मोर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, पर इसी बीच वहां से किसी ने पुलिस को सुचना दे दी, जिसके बाद पुलिस वह पहुंचकर मोर को अपने कब्जे में लें लिया। कुछ दुकानदारों का कहना है कि मोर कहीं से भटक कर वहां पहुंच गया। पर सब्जीमंडी में मोर का इस तरह भटककर आ जाने वाली बात कई लोगो को पच नहीं रही है।

