Bokaro: गुरुवार शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले के 72 सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है। जिले के सभी शहरी, ग्रामीण, प्रखंड क्षेत्रों में कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। आमजन टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। अपराह्नन 6:00 बजे के बाद अगले दिन टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।
उपायुक्त चौधरी ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी वैक्सीनेटरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण कार्य में आम लोगों का सहयोग करने का निर्देश दिया है। सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण करें और उन्हें सुरक्षित टीका लगाएं। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

■ जिले में इन सेशन साइटों पर होगा टीकाकरण :-
◆ बोकारो स्टील सिटी : 19
बोकारो स्टील सिटी के पुस्तकालय मैदान में 07 सेशन साइटों पर ।
बोकारो स्टील सिटी के बोकारो क्लब वन एवं बोकारो क्लब टू में।
बोकारो स्टील सिटी के जीजीपीएस बोकारो एवं सेंट जेवियर बोकारो स्थित 02 सेशन साइटों में।
बोकारो स्टील सिटी के बार एसोसिएशन बिल्डिंग एवं कैंप 01, कैंप 02,कैंप 03,कैंप 04 ,कैंप 05 स्थित सेशन साइट।
बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 9 बसंती मोड़ ।
◆ गोमिया प्रखंड : 07
पंचायत साड़म दक्षिण गोमिया, पंचायत कथरा , पंचायत महुआटांड़, पंचायत बडकीपुनु, पंचायत सशवेदा पूर्व गोमिया, एसडीएम तेनुघाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ।
◆ चंदनकियारी प्रखंड : 04
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी, पंचायत अमलाबाद, पंचायत मोहल पूर्व,भोजूडीह रेलवे स्टेशन ।
◆ पेटरवार प्रखंड: 04
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार 2.0, पंचायत सदमाकला, पंचायत अंगवली उत्तरी, पंचायत तेनुघाट।
◆ चास प्रखंड : 10
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरा चास, एस डी बालीडीह, पीएचसी पिंड्राजोरा, पंचायत बंसीडीह, पंचायत तेलीडीहसाइड, तारानगर, एसडीएच चास, उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलाश नगर, वार्ड 15 चास।
◆ कसमार : 06
पंचायत मंजुरा, पंचायत मधुकरपुर, स्वास्थ्य उप केंद्र टैंगटोना, पंचायत दुर्गापुर, पंचायत बड़ीकाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार ।
◆ बेरमो प्रखंड : 13
पंचायत दुग्दा दक्षिण, पंचायत करमाटांड़, डीवीसी प्लांट सीटीपीएस, कुरंबा, चंद्रपुरा पश्चिम,
स्वास्थ्य उप केंद्र गोविंदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो, ऑफिसर क्लब कथारा,आरएच
करगली, एसडीएच फुसरो, पंचायत वैद्यकरो पश्चिम, पंचायत वैद्यकरो पूर्व, पंचायत बोदिया दक्षिण।
◆ नावाडीह प्रखंड : 05
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह, पंचायत पापलो, पंचायत बिरनी, पंचायत गुंजारडीह, पंचायत तरंगा ।
◆ जरीडीह प्रखंड : 03
पंचायत अरलडीह,पंचायत बारू, पंचायत बाराडीह।
◆ प्राइवेट साइट : 01
के एम मेमोरियल ।
