Bokaro: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्तिथ भारत पेट्रोलियम कोरोपोरशन लिमिटेड (BPCL) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीपीसीएल द्वारा जिस जमीन पर प्लांट लगाया जा रहा है झामुमो उसके विस्थापितों की नौकरी की मांग कर रहा है। झामुमो ने बीपीसीएल प्रबंधन से 75 % स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की है। झामुमो के सिटी प्रेसिडेंट, मंटू यादव ने कहा कि अगर बीपीसीएल स्थानीय नौजवानों को नियोजन नहीं दिया तो कंपनी के गेट में झामुमो ताला मारने का काम करेगी।
मंटू यादव ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के अंदर-बाहर काम करने वाली तमाम मल्टीनेशनल कंपनी से भी वह मांग करते हैं कि बोकारो के स्थानीय नौजवानों को रोजगार दें अन्यथा झामुमो अपनी मांगों को लेकर जोरदार आंदोलन करेगी। बोकारो स्टील प्लांट में बड़ी-बड़ी कंपनियां ठेका लेती है और अपने साथ ही बाहर से लोगों को लाकर काम कराती है, ऐसे कंपनी को झारखंड मुक्ति मोर्चा खदेड़ने का काम करेगी। बोकारो में हजारों हजार नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं हेमंत सरकार का सख्त निर्देश है कि 75 परसेंट स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।

झामुमो सेल प्रबंधन से भी आग्रह करती हैं कि जितना भी ठेका कंपनियां है, उसे बोकारो नियोजनालय के माध्यम से नियोजन प्रक्रिया लागू करवाया जाए ताकि स्टील प्लांट के पास भी रिकॉर्ड रहे की कितने स्थानीय ठेका मजदूर काम कर रहे हैं। मंटू यादव ने सेक्टर 4 मजदूर मैदान में सैकड़ों विभिन्न दलों को छोड़कर आये लोगो को झामुमो का सदस्यता ग्रहण कराया। उन्होंने कहा यह सभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकासशील नीतियों एवं सिद्धांतों से प्रभावित होकर झामुमो में आये है।
सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए, मंटू यादव ने कहा कि बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में बीपीसीएल प्लांट बनकर तैयार हो चुका है लेकिन यह प्लांट जिन विस्थापितों के जमीन पर बना है उनलोगो नियोजन देने की बात कही गई थी। लेकिन बीपीसीएल प्रबंधन द्वारा आज तक एक भी विस्थापित को नियोजन नहीं दिया गया जिसको लेकर स्थानीय नौजवानों में काफी आक्रोश है। हेमंत सरकार द्वारा घोषणा किया गया है प्रत्येक छोटी बड़ी उद्योगों में 75 % स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा।
झामुमो जल्द ही बोकारो एवं बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्तिथ सरकारी एवं गैर सरकारी सभी छोटे बड़े कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों के आरक्षण को लेकर पार्टी आंदोलन करने जा रही है जिसका रूप रेखा तैयार हो चुका है । सचिव मनोज हेंब्रम उदय गोस्वामी मिथुन मंडल पप्पू सरदार बद्री स्वर्णकार सोहन मुर्मू इत्यादि उपस्तिथ थे। सदस्यता ग्रहण करने वाले में से राजू सिंह विनोद सिंह मारु कंसारी रशीदा असलम सलीम आलम हसन राय सहित दर्जनों की संख्या में शामिल हुए
