Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में आज फिर हादसा हुआ। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस संख्या -3 में कार्यरत हेड कीपर, प्रयाग रजवार (58) की मौत लिफ्ट के बेसमेंट में गिर कर हो गई। मृतक रजवार कल नाईट शिफ्ट में थें। बताया जा रहा है कि यह घटना रात लगभग 2:00 बजे की है। सुबह जब अन्य कर्मचारियों की नजर उनपर पड़ी तो उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए। बीजीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रजवार की मौत कैसे हुई ? वह लिफ्ट के बेसमेंट में कैसे गिरे ? क्या यह घटना प्लांट के अंदर हुई सुरक्षा में भारी चूक का नतीजा है ? या मौत की वजह कुछ और है ? इन सब सवालो का जवाब प्रबंधन ढूंढ रहा है। हालांकि चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान के तरफ से अभी तक कोई आधिकरिक ब्यान नहीं आया है। इधर यूनियन नेताओं का कहना है कि कर्मियों और ठेका मजदूरों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
बता दें, की बीएसएल में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है। पिछले 10 महीनो में बीएसएल प्लांट के अंदर चार कर्मचारियों और ठेका मजदूरों की मौत अलग-अलग घटनाओ में हुई है। वही छोटी-बड़ी घटनाओ को मिलकर आठ कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए है। इनमे पांच घटनाये जुलाई और अगस्त में हुई है।
बढ़ती घटनाओ को देखते हुए, जिला प्रसाशन के अधिकारियों की छह सदस्यीय टीम ने जुलाई में बीएसएल प्लांट का दौरा किया था। उन्होंने पिछले महीने प्लांट में हुए ठेका मजदुर की मौत पर बीएसएल अधिकारियों से पूछताछ की थी। बीएसएल प्लांट के अंदर सुरक्षा चूक के चलते हो रही घटनाओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बीएसएल प्रबंधन को पत्र भेज सेफ्टी ऑडिट कराने के लिए कहा है।
इस-इस दिन हुई घटनाये:
1 जुलाई को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अंदर सीसीएस की लैडल फर्नेस-1 में गिरकर 27 वर्षीय ठेका मजदूर की मौत हो गई थी। .
6 जुलाई को आरजीबीएस शॉप में एक बीएसएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बीजीएच ले जाया गया था।
8 जुलाई को एक ठेका कर्मचारी मनोज मिस्त्री कोक ओवर में जलने से घायल हो गए और उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया था।
9 जुलाई को सीओ-बीपीपी विभाग के एक बीएसएल कर्मचारी शिबू दास को चोट लगी और बीजीएच में भर्ती कराया गया था।
8 फरवरी को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के दो कर्मचारी स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) -2 में गर्म धातु से झुलस गए थे।
30 दिसंबर, 2020 को स्टील मेल्टिंग शॉप -2 में गर्म धातु गिरने से एक तकनीशियन अबुल अंसारी (56) की मौत हो गई थी।
6 अक्टूबर, 2020 को बोकारो स्टील प्लांट में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं थी, जिसमें एक ठेका कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था।