Bokaro: इधर विस्थापितों का आंदोलन जोरो पर है, उधर बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) प्रबंधन प्लांट से सटे विस्थापित गांवों में युवाओं के सेहत को दुरुस्त रखने के लिए काफी कुछ प्लान कर रहा है। आज बीएसएल के एडीएम में हुई एक बैठक में आला अधिकारियों ने इसपर चर्चा की।
बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबंधन विस्थापित गांवों में ओपन जिम, फिटनेस सेंटर और खेल के कई नई योजनाओ को उतारने वाला है। इसकी शुरुआत बीएसएल जल्द ही दो विस्थापित गावों में ओपन जिम स्थापित कर करने वाला है। साथ ही टाउनशिप में दो स्थानों पर दो और ओपन जिम खोले जाएंगे।
दूसरे चरण में दो गांवों में दो फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। संबंधित लोगों के साथ चर्चा कर स्थान चयनित किया जा रहा है। इन योजनाओं को धरातल में उतारने की तय समय सीमा तीन महीने के भीतर है। बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने अधिकारियों से इस पर संजीदगी से काम करने को कहा है।
इसके अलावा बोकारो के आसपास के गांवों में खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रशिक्षण, खेल किट आदि आवश्यक सहायता प्रदान करने का भी प्रयास किया जायेगा।