Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

जलजमाव से संबंधित किसी भी शिकायत का त्वरित निष्पादन करें BSL अधिकारी: DC


Bokaro: पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जिले के बोकारो टाउनशिप और अन्य शहरी क्षेत्र के नालों की बदतर स्तिथि उजागर कर दी है। प्रबंधन द्वारा नाले-नालियों की सफाई समय पर न कराने का खामियाज़ा लोगो को भुगतना पड़ रहा है। अधिकतर निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो रहा है। जलजमाव से शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही है। बोकारो स्टील टाउनशिप और चास इलाके के कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष-सह-उपायुक्त, कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश जीएम, टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन, बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL), भूपेंदर सिंह पोपली को दिया है। साथ ही आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चास नगर निगमों, फुसरो परिषद और सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है की मॉनसून के मद्देनजर वर्षा एवं अन्य जल की निकासी की समुचित व्यवस्था करना आवश्यक है ताकि जिले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश अधिकारियो को दिया है कि वह अपने क्षेत्र में जल निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम की समुचित साफ सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है की जलजमाव से संबंधित किसी भी शिकायत का त्वरित निष्पादन हो। इस कार्य का पर्यवेक्षण दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में करेंग। तथा क्षेत्र में किये गये कार्यों का निरीक्षण कर अपने स्तर से एक प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेगें।

भारी बारिश के कारण कच्चे मकान का टूटना / जान माल की क्षति की संभावना बनी रहती है , जिसके लिए सभी अंचल अधिकारी प्रभावित व्यक्तियों / परिवारों को तुरन्त मुआवजा / राहत पहुँचाने हेतु Minimum Standards of relief for victims of disaster के guidelines के अनुसार विहित प्रपत्र में 48 घंटे के अन्दर उचित माध्यम से प्रतिवेदन / अधियाचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि आपदा पीड़ितों को अविलम्ब मुआवजा का भुगतान किया जा सके।

यदि आवश्यक हो तो सभी अंचल अधिकारी एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , बोकारो जिला आवश्यकता का आकलन कर प्रभावित व्यक्तियों / परिवारों को राहत सामग्री यथा सुखा खाद्य सामग्री , प्लास्टिक सीट , पेयजल आदि Minimum Standads of relief for victims of disaster के guidelines के अन्तर्गत नियमानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे इससे संबंधित प्रतिवेदन / अधियाचना अविलम्ब इस कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे ।

 

 

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!