Chas Hindi News

कपड़ो के दुकानों को बंद कराने गई पुलिस और दुकानदारों के बीच नोकझोंक


Chas: चास के महावीर चौक में कपड़ो के दुकानों को बंद कराने गई पुलिस और दुकानदारों के बीच नोकझोंक हुई। जिसके बाद एसडीपीओ, चास, पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस मामले में पुलिस कुछ दुकानदारों पर क़ानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया कर रही है।

बताया जा रहा है की दुर्गा पूजा को देखते हुए चास के व्यवसायीयो ने रविवार को कपड़े के शोरूम और दुकाने खोल रखी थी। जिनमे काफी भीड़ थी। कोरोनाकाल में कपड़े के दुकानों में इस तरह की भीड़ की सुचना मिलते ही चास पुलिस मौके में पहुंच कर दुकानों को बंद करने को कहा, जिससे दुकानदार उग्र हो गए और पुलिस वालो पर गर्म हो गए। कुछ दुकानदार पुलिसवालो से नोंक-झोक करने लगे।

एसडीपीओ ने बताया की दुकानदारों ने कपड़ो की दुकाने खोल रखी थी। उनके द्वारा कोरोना के गाइडलाइन्स का सरासर उलंघन किया जा रहा था। जब पुलिसवालो ने पहुंचकर उनको समझने की कोशिश की तो उनके साथ बदसलूकी करने लगे। इस मामले में चास थाने में मामला दर्ज़ करने की प्रक्रिया चल रही है।

कुछ दुकानदारो का कहना था की पुरे शहर में कपड़े की दुकानें खुली हुई है, वहां पुलिस कुछ नहीं कह रही है। एहि पर आकर दुकाने बंद करवा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना की खबर जैसे सिटी सेंटर और दूसरे इलाको के कपड़े के दुकानदारों को मिली उन्होंने अपना शटर गिरा लिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!