Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

पारंपरिक साड़ी पहने मैराथन में दौड़ी 75 साल की महिला, संग में थे उनके 87 साल के पति, दोनों ने जीता मैडल


Bokaro: शहर में रविवार सवेरे आयोजित ‘हाफ-मैराथन’ में करीब 2400 से ऊपर लोगो ने दौड़ लगाई। मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में जमाने के बाद रौनक दिखी और साथ ही लोगो में गजब का उत्साह दिखा।

बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा आयोजित मैराथन में यूं तो शहर के कई नामचीन और साधारण लोगो ने भाग लिया, कई धावक भी थे, पर उन सभी भाग लेने वालो में सबसे दमदार दिखें 87 साल के बैधनाथ प्रसाद गुप्ता और उनकी पत्नी 75 वर्षीय लीलावती गुप्ता। यह ज़िंदादिल जोड़ा 5 किलोमीटर वर्ग में न सिर्फ दौड़ा बल्कि सबसे आग पहुंचकर अपनी जीत भी दर्ज़ की।

झारखण्ड के सुपरकॉप और एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस अनिल पलटा, बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश और अन्य अधिकारियो ने मंच पर लीलावती गुप्ता और बैधनाथ गुप्ता को मैडल और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। यह दोनों शहर के कोआपरेटिव कॉलोनी में रहते है।

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान के अनुसार हाफ मैराथन में 60 साल के ऊपर वर्ग में करीब 40 लोगो ने भागीदारी की थी। Video:

बैधनाथ और लीलावती की ‘हाफ मैराथन’ में भागीदरी और जीत उन सभी बुजुर्ग और खासतौर पर बीएसएल के रिटायर्ड लोगो के लिए भी प्रेरणाश्रोत है। खासतौर पर बैधनाथ, जो हार्ट के मरीज है और करीब 10 साल पहले उनको स्टंट लग चूका है। वह चार दिन से थोड़े बीमार थे, पर सब कुछ भूलकर उन्होंने हाफ मैराथन भाग लिया और जीत दर्ज़ की। हालांकि दौड़ में उनकी पत्नी लीलावती उनसे आगे रही।

यही नहीं, बैधनाथ और लीलावती की बेटी और दामाद भी रांची से आकर मैराथन में भाग लिए थे। बैधनाथ गुप्ता का कहना है कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ के प्रति सजग होना चाहिए। अगर आपके अच्छा स्वास्थ है तो सबकुछ है। सुबह टहलना या दौड़ना भी अपने आप में योग जैसा है जो आपको स्वस्थ रखता है। वह हर दिन सुबह कम से कम 5 किलोमीटर जॉगिंग करते है और उनकी पत्नी घर के आँगन में नियामत रूप से टहलती है।

लीलावती ने कहा कि हाफ मैराथन में भाग लेने ले लिए वह खासे उत्साहित थे। उनके बेटे जो बीएसएल में जनरल मैनेजर फाइनेंस किशनचंद है ने उन्हें पहले से बता कर रखा था। उनकी बहु ने रजिस्ट्रेशन करवा दिया था। हाफ मैराथन में भाग लेकर अच्छा लगा। उनका यह कहना है कि हर दिन कोई न कोई रूप में व्यायम करना चाहिए।

Courtesy to: BSL COC, Manikant Dhan and public relation officer, Abhinav Shanker

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!