Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने भारतमाला परियोजना फेज -टू (वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे) के प्रगति कार्य की समीक्षा की। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा एवं भू अर्जन कार्यालय से संबंधित कर्मी आदि उपस्थित थे।
Click here to join in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त ने भारतमाला परियोजना फेज -टू (वाराणसी – कोलकाता एक्सप्रेस वे) के तहत भूमि अधिग्रहण – मुआवाजा भुगतान आदि की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भूमि अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में मुआवजा हेतु दावा/आवेदन समर्पित करने/प्राप्त करने को लेकर शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। कहा कि 12 मार्च से एक दिन छोड़-छोड़ कर आगामी 22 मार्च तक गोमिया,पेटरवार,कसमार एवं जरीडीह अंचल के 30 गांवों (मौजा हरिडीह हरदी,करकट्टा कलान,बुण्डु,लेपो,महुआटांड,अराजु,गोपालपुर,करकट्टा खुर्द,बरई कलान,होन्हे,सुन्दरो,बरई खुर्द,मधुकरपुर,चरगी,बारीडारी,बेलडीह,कुरको,रंगामाटी,मुंगा सरला उर्फ बुढ़नगोड़ा, तिरला,कमलापुर,जामकुदर,नावाडीह,एटके,छोटकी पुन्नु,बगियारी,अरारी,हरदागढ़हा,बड़की पुन्नु,कोह) में प्रत्येक दिन शिविर का आयोजन करें। साथ ही, इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।
उन्होंने बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के स्थानीय पदाधिकारी को शिविर से एक दिन पूर्व संबंधित क्षेत्रों में शिविर के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर माइकिंग कराएंगे। वहीं, जनसंपर्क विभाग को अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवाने का निर्देश दिया।
वहीं, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं कानूनगो जिला भू अर्जन कार्यालय बोकारो को निर्धारित सभी शिविरों में सतत निगरानी एवं पर्यवेक्षण कर शिविर की प्रगति की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया।