Hindi News

स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में करना चाहिए रक्तदान: डॉक्टर


Bokaro: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की स्थापना दिवस के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल की बोकारो इकाई द्वारा तथा बोकारो जनरल अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से 20 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बोकारो एरिया मैनेजर अरविंद प्रदीप एस ने किया.

बोकारो जनरल अस्पताल के एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार के साथ-साथदिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे में कमी होती है. उन्होंने कहा कि 18 साल से 60 साल तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है.

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर के किसी अंग में कमजोरी नहीं आती है. डॉ श्रवण ने सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद दिया. इंस्पेक्टर इंचार्ज श्री राजकुमार साहू ने कहा कि  रक्तदान महादान है. स्वस्थ लोगों को दूसरे लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए. शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!