Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के कोक-ओवन ठेका मजदूरों ने प्रबंधन की कथित तानाशाही के खिलाफ क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिन्द मजदूर सभा) के बैनर तले मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। बैट्री नंबर 08 से निकली रैली नारों से गूंजती हुई मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय तक पहुंची और विशाल सभा में तब्दील हो गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रबंधन पर गंभीर आरोप
संघ के महामंत्री सह सदस्य, एनजेसीएस, राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मजदूरों के संघर्ष और बलिदान से अर्जित अधिकार व सुविधाएं मौजूदा प्रबंधन द्वारा छीनी जा रही हैं। उत्पादन में प्रत्यक्ष भागीदारी के बावजूद स्किल्ड मजदूर और उनके आश्रित इलाज के लिए भटक रहे हैं। ग्रेड प्रमोशन में टालमटोल, प्रोत्साहन भत्ते में कटौती और बिना सुरक्षा प्रोटोकॉल के कार्य कराने को उन्होंने मजदूर विरोधी रवैया बताया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सुरक्षा और सुविधाओं की अनदेखी
श्री सिंह ने कहा कि कोक-ओवन में सुरक्षा भगवान भरोसे है—ना उचित कपड़े, ना जूते, ना सही औजार। हादसे लगातार हो रहे हैं, लेकिन ‘सेफ्टी फर्स्ट’ सिर्फ नारा बनकर रह गया है। मजदूरों को ग्रेच्युटी, नाइट शिफ्ट एलाउंस और अन्य भत्तों से वंचित किया जा रहा है, जबकि अधिकारी और ठेकेदार मिलकर लूट का साम्राज्य चला रहे हैं।
अंतिम चेतावनी और आंदोलन का ऐलान
सभा में राजेंद्र सिंह ने स्पष्ट कहा—“अब बहुत हुआ, मजदूर याचना नहीं, संघर्ष करेंगे।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने तत्काल न्याय नहीं किया तो 05 सितम्बर 2025 को पूरा कोक-ओवन बंद रहेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
व्यापक समर्थन
प्रदर्शन को आर.के. सिंह, शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, प्रेमचंद, नागेंद्र कुमार, आनंद कुमार, उज्जवल कुमार सहित कई नेताओं ने संबोधित किया और आंदोलन को एकजुट होकर सफल बनाने का आह्वान किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x