Bokaro: शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर बियाडा हाउसिंग कॉलोनी स्थित मेडिकेंट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। नवनिर्मित अस्पताल के ऐसी चिलर प्लांट में लगी आग, बेसमेंट सहित छटे फ्लोर तक फैल गई।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला प्रशासन और बोकारो इस्पात संयंत्र की तीन दमकल आग बुझाने में लगे हुए है। हालांकि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया, फिर भी अस्पताल के अंदर धुआं पसरा हुआ है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर मौजूद है।
आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि अस्पताल में बिजली अभी तक नहीं है। क्यास लगाया जा रहा ही कि शायद वैल्डिंग के दौरान आग लगी हो।
नुक्सान का आकलन फिलहाल नहीं हो पाया है। लोग आग बुझाने में लगे हुए है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अस्पताल का करोड़ो का नुक्सान हुआ है। क्युकी सिर्फ ऐसी चिलर प्लांट के दो यूनिट करीब दो करोड़ रूपये के थे जो जलकर खाक हो गए। दो बेसमेंट सहित 10 फ्लोर के अस्पताल में कितना नुक्सान हुआ है। ये सवेरे ही पता चल पायेगा।