Bokaro: शहर के सिटी सेंटर स्थित यूको बैंक की शाखा में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही शाखा के ग्राउंड फ्लोर पर रखे सारे कंप्यूटर, फर्नीचर और दस्तावेज जलकर राख हो गए। उस समय बैंक में कोई मौजूद नहीं था।
फायर विभाग ने मशक्कत के बाद पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिला अग्निशमन विभाग के प्रभारी भगवान ओझा ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का है। बैंक में रखे दो CCTV DVR में से एक जल गया है, जबकि दूसरा सुरक्षित है, जिससे आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सकता है।
अव्यवस्थित तारों से भड़की आग की आशंका
बैंक के भीतर बिजली और कंप्यूटर के कई तार अव्यवस्थित स्थिति में थे। फायर विभाग के अनुसार, आग इन्हीं तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी होगी और धीरे-धीरे पूरे ग्राउंड फ्लोर में फैल गई। बैंक परिसर से धुआं निकलते ही आस-पास के लोगों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद फायर टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
ब्रांच मैनेजर ने दी जानकारी
यूको बैंक सिटी सेंटर शाखा के ब्रांच मैनेजर सुमित सिन्हा ने बताया, अगलगी की सूचना हमें सुबह फायर अलार्म बजने के बाद मिली। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। इसमें कंप्यूटर, फर्नीचर और अन्य भौतिक सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन सभी दस्तावेज ऑनलाइन सुरक्षित हैं। लॉकर और जरूरी बैंकिंग सेवाओं को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल शाखा में क्षतिग्रस्त उपकरणों की सूची तैयार की जा रही है।

