Report by S P Ranjan
Bokaro: बढ़ती गर्मी में बड़े साहब लोगो के घर में बिजली का वोल्टेज ठीक रहे, लाइट की कोई दिक्कत न हो, इसलिए बीएसएल (SAIL-BSL) प्रबंधन ने आज बिजली चोरी के खिलाफ सेक्टर 4-B से सटे गुमला कॉलोनी में सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया। पेड़ और पोल में चढ़-चढ़कर तारों को नोचकर हटाया और अपने साथ लेते गए। बताया गया कि 3000 मीटर से ज्यादा तारों को सीज किया गया है।
गौर फरमाने वाली बात यह है कि , इस बड़े अभियान को बीएसएल (SAIL-BSL) टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) की छोटी सी टीम ने बिना मजिस्ट्रेट, बिना पुलिस फाॅर्स के ही कर दिया। बिजली कटने से गुमला कॉलोनी के सैकड़ो लोग एक तरफ जमा हो गए थे, फिर भी बीएसएल की टीम 3 घंटे वहीं रहकर पुरे दबंगता के साथ बिजली चोरी के लिए पोल में फंसाये गए एक-एक तार निकाल कर मानी।
इस स्ट्रेटेजी से सफल हो पाया अभियान –
इस तरह के अभियान को करने के पहले बीएसएल (SAIL-BSL) में कई दिनों तक तैयारी चलती है, मजिस्ट्रेट और फाॅर्स का इंतज़ार होता है, पर आज बीएसएल के अधिकारियों ने अपने मनोबल से ऐसे ही अच्छे से करा लिया।
इस पुरे अभियान को बड़ी चालाकी से किया गया। सोमवार सुबह तक सिक्योरिटी और बिजली विभाग के नीचे के अधिकारियों को पता नहीं था कि अभियान सेक्टर 4 B में चलेगा। उन्हें बताया गया था कि सेक्टर 2 में बिजली चोरी रोकने के लिए जाना है। पर जब टीम निकली तो सेक्टर 4B के तरफ मोड़ दिया गया।
स्ट्रेटेजी बनाने और करने वाले दो GM अधिकारी-
इस अभियान को दो जीएम अधिकारी – बिजली विभाग के राजुल हरकर्णी और वाटर सप्लाई के ए के सिंह – को लीड कर रहे थे। सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के दो गाड़ी होमगार्ड जवानो के साथ बिजली विभाग के ठाकुर सोरेन, टी के दास, प्रवीण पासवान और 4 इलेक्ट्रीशियन सेक्टर 4B के अंतिम छोर और गुमला कॉलोनी के मुहाने पर पहुंचे और बिजली चोरी करने के लिए बिछाये गए तारों को काटना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा कि पहले दोनों जीएम टी ए (TA) में ऑफिस में बैठ कर मोनेटरिंग करते रहे। वीडियो कॉल से परिस्थिति पर नजर रखे रहे। उसके बाद ए के सिंह फील्ड पर पहुंचे और हरकर्णी ऑफिस में बैठकर हर तरह का बैकअप देते रहे। शाम पांच बजे टीम वापस लौटी। टी ए (TA) पहुंचकर सीज किये गए 3000 meter से ज्यादा बिजली के तारो के गट्ठर को रखा।
Sector 4B शहर के सबसे पॉश इलाको में एक –
बताया जा रहा है कि गुमला कॉलोनी में चोरी के बिजली से पंखे, कूलर और ऐसी तक चलता है। यह बिजली सेक्टर 4B इलाके के बीएसएल के बिजली के खम्बो से ली जाती है। सेक्टर 4B इलाका बीएसएल टाउनशिप के सबसे पॉश इलाको में एक है। अधिकतर बीएसएल के ईडी, पुलिस, प्रसाशन, जुडिशरी और सीआईएसएफ के वरीय अधिकारी इसी इलाके में रहते है।
बीएसएल के जमीन पर अतिक्रमण कर बने गुमला कॉलोनी में सैकड़ो लोग रहते है। उनका अच्छा वोट बैंक है।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान-
सीजीएम (टी ए) बी एस पोपली के मार्गदर्शन में नगर प्रशासन एवं सिक्योरिटी की टीम बिजली के अनाधिकृत इस्तेमाल के खिलाफ अभियान जारी रखेगी।