Bokaro: नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में एडीएम बिल्डिंग के पास विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने गुरुवार को प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने प्लांट जाने वालों को रोकते हुए विरोध जताया। किसी को भी एडीएम बिल्डिंग की ओर जाने नहीं दिया जा रहा, जो लोग जाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें दौड़ाया जा रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिटी इंस्पेक्टर, सेक्टर-4 थाना प्रभारी और सीआईएसएफ के जवानों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वे लाठियों के साथ नारेबाजी कर रहे हैं और बीएसएल प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं। See Video….
#Bokaro , #Protest , #DisplacedApprentices , #ADMBuilding , #SteelPlant #bokaro #BokaroNews #bokarosteelcity #BokaroSteelPlant #bokarojharkhand #jharkhand #JharkhandNews #BokaroProtest #ADMBuilding #Lathicharge #DisplacedWorkers #BreakingNews #बोकारो