Bokaro: 74वें. गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा शनिवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने किया। उपायुक्त ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है,उसका निष्पादन ससमय करेंगे। किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय पर्व के मुख्य समारोह स्थल सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण सूबे के माननीय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों/पुलिस विभाग/विद्यालयों के प्रतिनिधियों आदि से की गई तैयारियों के प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई। स्कूली बच्चों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी – जिला शिक्षा अधीक्षक को सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। झांकियों के विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने विभाग से संबंधित उपलब्धियों/योजनाओं पर आकर्षित झांकी तैयार करने की बात कहीं। कुल 17 झांकी अलग – अलग विभागों समाज कल्याण स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग सहकारिता/ आपूर्ति/ आपदा विभाग, गव्य एवं पशुपालन/ कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग/जिला अग्रणी बैंक/ नाबार्ड, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम चास, शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी विभाग,जेएसएलपीएस,खनन विभाग आदि द्वारा निकाली जाएगी।
पदाधिकारियों ने जिम्मेवारी अनुरूप कार्य करने की कहीं बात
बैठक में मुख्य समारोह स्थल सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाईन मैदान के घास काटने, सफाई कार्य, गमला एवं सौंदर्यीकरण/शहीद स्मारक का रंग – रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, झंडा/ध्वजारोहण आदि की तैयारी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा तय जिम्मेवारी के अनुरूप करने की बात कहीं। कहा कि ससमय सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।
परेड में कुल 13 प्लाटून होंगे शामिल
बैठक में उपस्थित सर्जेंट मेजर ने बताया कि परेड का पूर्वाभ्यास जारी है। परेड में कुल 13 प्लाटून शामिल होंगे। परेड में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एक प्लाटून, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स का एक प्लाटून, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स का एक प्लाटून, डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स का एक प्लाटून, होम गार्ड फोर्स का एक प्लाटून, महिला पुलिस फोर्स का एक प्लाटून, जीजीपीएस विद्यालय का एक प्लाटून, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का एक प्लाटून, पेंटा कोस्टल विद्यालय का एक प्लाटून, नेशनल कैडेट कॉर्प्स का एक प्लाटून, एमजीएम विद्यालय का एक प्लाटून आदि शामिल होंगे। आगामी 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से फुल ड्रेस परेड का निरीक्षण करेंगे।