Bokaro: गोमिया प्रखंड के जजेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कूंड़ा पंचायत के लवालौग गांव में गुरुवार को हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उमेश कुमार महतो (32 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक नकदीगढ़ा गांव निवासी बिरबल महतो का पुत्र था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मिली जानकारी के अनुसार उमेश खेत में बकरी चरा रहा था, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह पास के पेड़ के नीचे जा खड़ा हुआ, जहां अचानक बिजली गिर गई और वह उसकी चपेट में आ गया। वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उसे तुरंत खंडा अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पूर्व मुखिया तारा देवी ने बताया कि उमेश की असमय मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x