Hindi News

डाकघर में मिला डंप पड़ा आधार कार्ड, DC Bokaro ने जताई कड़ी नाराजगी


Bokaro: शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने निरीक्षण क्रम में ईपीक कार्ड चिकसिया डाकघर में डंप होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद वह टीम के साथ चास प्रखँड के चिकसिया डाकघर पहुंची। जहां काफी संख्या में आधार कार्ड डंप पड़ा मिला। आधार कार्ड के साथ ही विभिन्न बैंकों से संबंधित पत्र, पैन कार्ड, बीमा कंपनियों से संबंधित स्पीड पोस्ट, रजिस्टरी पत्र आदि प्राप्त हुए। इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी चास को मामले से पोस्टल अधीक्षक को अवगत कराते हुए संबंधित कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर कई ग्रामीणों ने शिकायत किया कि डाकघर का संचालन ससमय नहीं होता है।

वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एईआरओ) को नियमित अपने क्षेत्र अंतर्गत डाकघरों का निरीक्षण करने एवं ईपीक कार्ड वितरण की जानकारी डाक कर्मी से प्राप्त करने को कहा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!