Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से व्यवसायिक उड़ानों (commercial flights) के संचालन को लेकर गतिविधिया तेज हो गई है. मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की एक हाई लेवल टीम ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. साथ ही एयरपोर्ट संचालन को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा की.
बता दे बोकारो एयरपोर्ट के ऑपरेशन एंड मेंटिनेस को लेकर सेल (SAIL) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच फिर से 5 जनवरी को दिल्ली में MOU हुआ था. जिसके 5 दिन बाद कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के जनरल मैनेजर सहित कई आला अधिकारी आज बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे थे. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एएआई, भी आने वाले थे पर उनका आगमन आखिरी समय में किसी कारणवश कैंसिल हो गया।
इंस्पेक्शन के दौरान बोकारो के पत्रकारों से बात करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक अधिकारी ने कहा कि उनका प्रयास जल्द से जल्द सभी काम पूरा करके उड़ान शुरू करने का है. उन्होंने बताया की ऑब्सटेकल्स से संबंधित फाइनल सर्वे हो चुका है. उसकी रिपोर्ट आना बाकी है. जिसके बाद अर्चनो को हटाते हुए डीजीसीए को सूचना दे दी जाएगी. Video:
उसके बाद डीजीसीए की टीम निरीक्षण के लिए आएगी और अपना ऑब्जरवेशन देगी. उसके आधार पर चीजों को सुधारा जाएगा और फिर कहीं जाकर डीजीसीए उड़ान भरने का लाइसेंस देगी. पत्रकारों के पूछने पर कि क्या इस साल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा, अधिकारी ने कहा ‘बिल्कुल चालू हो जाएगा’.
बोकारो एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान विधायक बिरंचि नारायण भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि यूनियन सिविल एवियशन मिनिस्टर ज्योति राजे सिंधिया ने बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान संचालन जल्द शुरू करने को लेकर रूचि दिखाइए है. उम्मीद है जल्दी बोकारो से हवाई जहाज उड़ सकेगा और लोगों का सपना साकार हो पाएगा.