Bokaro: चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्र अभि कुमार सिन्हा ने इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंट्स ऑफ इंडिया (सी.एम.ए) की फाइनल परीक्षा में 26 अखिल भारतीय रैंक प्राप्त किया है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कमल किशोर सिन्हा एवं शीतल सिन्हा ने कहा कि उनका पुत्र अभि कुमार सिन्हा कक्षा नर्सरी से ही मेघावी छात्र रहा है । उसने 2020 में 12वीं की परीक्षा चिन्मय विद्यालय से 94.6 परसेंट से पास किया था।
विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी अगर चाह ले तो सफलता की किसी भी ऊंचाई को अपनी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से प्राप्त कर सकता है।
अभि कुमार सिन्हा ने अपने कठोर परिश्रम से सी.एम.ए की फाइनल की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की और ऑल इंडिया रैंक 26वां प्राप्त किया । अभि कुमार की सफलता पर चिन्मय विद्यालय के कॉमर्स के वरीय शिक्षक निशांत सिंह एवं निशा सिन्हा एवं वरीय शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
