Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त (DDC) कीर्तीश्री जी. ने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक की। बैठक में सबसे पहले सुदूर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केन्द्रों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केन्द्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश डीडीसी ने दिया।
उप विकास आयुक्त ने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। साथ ही आधार में मोबाइल संख्या को भी पंजीकृत कराने को कहा।
उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) एवं जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकूल साधन केंद्र (बीआरसी) में उपलब्ध- आधार कीट से शिविर लगाकर शत प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने को कहा।
वहीं, 10 वर्ष पूर्व पंजीकृत आधार में आमजनों को पता एवं पहचान (DOA & POI) से संबंधित दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) कराने हेतु आमजन को आधार केन्द्र जाकर आधार अपडेट कराने के कार्य का व्यापक प्रचार – प्रसार कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति के सदस्य श्री हरबीर सिंह, प्रतिनिधि, ग्रुप यू.आइ.डी. ए.आइ. क्षेत्रीय कार्यालय राँची, जिला परियोजना पदाधिकारी, यू० आईडी- बोकारो, प्रतिनिधि इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक बोकारो, सीएससी मैनेजर, सीएससी एजुकेशन कंसलटेंट आदि उपस्थत थे।