Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस के लेडल रिपेयर शॉप (LRS-2) में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ठेका मजदूर शिवजोगी शर्मा की मौत हो गई। बीएसएल का सुरक्षा विभाग मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। इस बारे में बीएसएल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सूत्रों के अनुसार, शिवजोगी शर्मा, ब्रिज मोहन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी थे, जिसका काम बीएसएल के कैपिटल रिपेयर मैकेनिकल विभाग में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय टॉरपीडो के मेंटेनेंस का काम चल रहा था। शर्मा स्लिंग पर कार्य कर रहे थे, तभी अचानक वह नीचे गिर पड़े।
BGH में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
गंभीर हालत में उन्हें तत्काल प्लांट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां से बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सेक्टर-12 के निवासी थे।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से बीएसएल के सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मजदूर संगठन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।