Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में एक गंभीर हादसा हुआ जब Blast Furnace-5 के कास्ट हाउस – 9 में मैकेनिकल विभाग के कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर बिनय कुमार (37) स्लैग के नाले में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के समय वह काम में व्यस्त थे और अचानक संतुलन खो बैठे। आसपास के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए प्लांट मेडिकल भेजा।
तत्काल चिकित्सा और अस्पताल रेफर
प्राथमिक उपचार के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बिनय कुमार की स्थिति गंभीर है। उन्हें तत्काल बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) रेफर किया गया। सूत्रों के अनुसार, घायल वर्कर वर्तमान में वेंटीलेटर पर हैं और उनके शरीर का 90% से अधिक हिस्सा झुलस चुका है।

घायल की स्थिति और सुरक्षा उपाय
सूत्रों के अनुसार, बिनय कुमार अतुल कंस्ट्रक्शन में कार्यरत थे। प्लांट प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने औद्योगिक सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर रेखांकित किया।
