Bokaro Steel Plant (SAIL)

बीएसएल में एसीटीटी का स्थानीय इंडक्शन कार्यक्रम आरम्भ


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के एसीटीटी-2022 नवम्बर बैच के प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम 28 नवंबर को बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में आरम्भ हुआ.

इंडक्शन कार्यक्रम के शुरुआत में वरीय प्रबंधक (मा.स.वि.) डी के सिंह ने प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम की रूपरेखा से परिचय कराया. तदुपरांत  महाप्रबंधक(मा.स.वि.) नीता बा ने मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओं को एक कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत बीएसएल के लिए चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बोकारो इस्पात परिवार में उनका स्वागत किया.

अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार ने प्रशिक्षुओं को बीएसएल के साथ जुड़ने पर बधाई दी और उन्हें बीएसएल की प्रगति हेतु पूरे मनोयोग से योगदान करने का आह्वान किया.

उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में एसीटीटी- नवम्बर 2022 बैच में 169 प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया है. इंडक्शन कार्यक्रम 3 दिसंबर तक चलेगा जिसके दौरान प्रशिक्षुओं को संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया, सुरक्षा पहलुओं और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इसके उपरान्त उन्हें संयंत्र का भ्रमण कराया जाएगा और व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जायेगी.

इंडक्शन कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन वरीय प्रबंधक(मा.स.वि.) डी के सिंह ने किया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनीता (एसीटीटी-2022 नवम्बर बैच) ने किया.

कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार,  मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक  (कार्मिक) हरि मोहन झा,  महाप्रबंधक(मा.स.वि.) नीता बा  एवं अन्य वरीय अधिकारी तथा नव चयनित प्रशिक्षु उपस्थित थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!