Bokaro: बाल दिवस के अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर चास के प्रांगण में हर्ष उल्लास के साथ बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चास थाना प्रभारी मो॰ रूस्तम के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय प्रांगण में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाया गया था।
भारत के सभी राज्यों तथा विदेशों के भी स्वादिष्ट व्यंजनों का छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने लुत्फ उठाया । साथ ही मनोरंजक खेलकूद, बुक-स्टाल तथा विभिन्य प्रतियोगिताओं की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण म्यूजिक कार्नर रहा। संगीत की मधुर धुन के साथ बच्चों एवं अभिभावकों ने बाल मेला का भरपूर आनंद उठाया।
विद्यालय प्रबन्धन समिति के तथा मारवाड़ी पंचायत के गणमान्य सदस्य गण ने इस मेला को खूब सराहा एवं बच्चों को चाचा नेहरू के बताए गए कदमों पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुमन अदित्य के नेतृत्व में शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभापति डॉ॰ रत्न केजरीवाल, सचिव जय प्रकाश तापड़िया, कोषाध्यक्ष हनुमान पिलानिया एवं मारवाड़ी पंचायत के सचिव गोपाल टमकोरिया, कोषाध्यक्ष मुकेश भगेड़िया, कार्यकारिणी सदस्य सुशील गर्ग, युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ केजरीवाल एवं मारवाड़ी समाज के गणमान्य सदस्य कृष्ण कुमार गोयल, दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।