Bokaro: अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सी.आर.एम.-I&II विभाग से सी.आर.एम.-III तक सड़क मार्ग से कॉइल्स ले जाने वाले एक ट्रेलर को वैकल्पिक मार्ग से आवागमन हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (CRM-III) श्री दीपक रॉय, महाप्रबंधक (CRM-III) के.के. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (आर.जी.बी.एस.) श्री कृष्ण कुमार पांडेय तथा वरीय अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे.
वर्तमान में, सी.आर..एम.-III को कॉइल की आपूर्ति के लिए केवल एक ही मार्ग है, तथा इस मार्ग में कोई भी शटडाउन/ब्रेकडाउन होने पर संपूर्ण CRM-III कॉम्प्लेक्स के उत्पादन में बाधा उत्पन्न होती है जिससे कि संयंत्र का उत्पादन प्रभावित होता है. नए वैकल्पिक मार्ग में 100 कॉइल्स की अतिरिक्त भंडारण क्षमता के साथ-साथ टिल्टिंग और कन्वेयर की सुविधा भी है।
नए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण संयंत्र के आंतरिक संसाधनों का उपयोग कर बिना किसी अतिरिक्त व्यय के बनाया गया है. इस वैकल्पिक मार्ग को एक नवाचार के रूप में विकसित करने के लिए अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने CRM-III, CRM-I&II, और एच.आर.सी.एफ. की टीम को बधाई दी. नए वैकल्पिक मार्ग के निर्माण से CRM-III विभाग में कॉइल के आवागमन और भण्डारण की क्षमता में वृद्धि होगी जिससे निश्चित रूप से उत्पादन में भी सुधार होगा.