Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव – पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने अगामी 26 फरवरी को होने वाले शिवरात्रि को लेकर विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने जिले के महत्वपूर्ण शिवालयों की जानकारी ली। वहां पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या की जानकारी ली। उन्होंने ज्यादा भीड़ होने वाले शिवालयों पर विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी चास – बेरमो को अपने स्तर से ऐसे शिवालयों/मंदिरों को चिन्हित कर दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने को कहा। साथ ही, पूर्व की घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर भी चौकसी बरतने/पुलिस प्रतिनियुक्ति की बात कहीं।
उपायुक्त ने भीड़ नियंत्रण पर नजर बनाने को कहा। पूजा आयोजन समितियों के साथ बैठक कर शिव बारात/जागरण आदि की जानकारी लेते हुए उनके कार्य – दायित्व से उन्हें अवगत कराने, प्रशासन को सहयोग करने आदि की बात कहीं। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए अपने नीचे के अधिकारियों – कर्मियों को इससे अवगत कराने को कहा।
उन्होंने शिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसरी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ंडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीएम दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।