Bokaro: बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन जिले में चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। रविवार को पशुपालन विभाग ने सेक्टर-12 के लोहांचल स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले पोल्ट्री फार्म की पहचान शुरू कर दी। लक्ष्मी मार्केट और अन्य इलाकों में भी चिकन की दुकानें बंद कराई गई।प्रभावित क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म की पहचान जारी -Video
“हम प्रभावित क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म की पहचान कर रहे हैं,” जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार मणि ने कहा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लोगों से चिकन खाने से बचने की अपील
प्रशासन ने आम जनता से कुछ दिनों तक चिकन के सेवन से परहेज करने की अपील की है। सरकारी पोल्ट्री फार्म में वायरस की पुष्टि के बाद नगर के बड़े हिस्से को संक्रमित और निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है। सेक्टर-12, दुंडीबाग, तेतुलिया, ऋतुदीह, उक्रीद और लोहनचल को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है, जबकि 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र में रखा गया है।
चिकन और बतख की बिक्री पर सख्त रोक
प्रशासन ने इन क्षेत्रों में चिकन और बतख की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। “हमने दुंदीबाग़ और सेक्टर-12 के दुकानदारों को दुकानें बंद करने का निर्देश दिया है। इसी तरह, लक्ष्मी मार्केट और अन्य इलाकों में भी चिकन की दुकानें बंद कराई गई हैं,” अलोक कुमार सिन्हा, एडिशनल डायरेक्टर, पशुपालन विभाग ने बताया।
बर्ड फ्लू: इंसानों और जानवरों के लिए खतरनाक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लुएंजा एक अत्यधिक संक्रामक ए-टाइप वायरस है, जो इंसानों और जानवरों दोनों को प्रभावित कर सकता है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठा रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BirdFlu , #BokaroNews , #ChickenBan , #AvianInfluenza , #HealthAlert